सहारनपुर: यूपी STF की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी कुख्यात शार्पशूटर सिराज ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर के कुख्यात गैंगस्टर और शार्पशूटर सिराज अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया। सिराज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

मुख्तार अंसारी का करीबी और मुन्ना बजरंगी से थे अच्छे संबंध

सिराज अहमद सुल्तानपुर जिले के लोलेपुर गांव का निवासी था। वह माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी और डी-68 गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता था। इसके अलावा मुन्ना बजरंगी से भी उसके गहरे ताल्लुकात थे। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट सहित 30 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे।

सुल्तानपुर वकील हत्याकांड का मुख्य आरोपी था सिराज

सिराज 2023 में सुल्तानपुर में अधिवक्ता आजाद अहमद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी था। इस वारदात के बाद से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई, जहां STF को सूचना मिली थी कि वह कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने उसे घेरा तो सिराज ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में STF ने गोली चलाई।

चार करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त हो चुकी थी

सिराज की करोड़ों रुपये की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी थी। उसके पास लग्जरी वाहन, प्लॉट, फैक्ट्री और जमीन जैसी संपत्तियां थीं, जिनकी कीमत करीब चार करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियार, कारतूस, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है।

यह कार्रवाई यूपी पुलिस के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग रहा है।

[acf_sponsor]