बागपत: नौकरी का लालच देकर साइबर ठगी करने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा, दो महिलाएं सहित 7 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जॉब स्कैम चलाने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को धर दबोचा। यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को नामी कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर रहा था।

फर्जी इंटरव्यू और ऑफर लेटर से चलता था ठगी का खेल

एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि गिरोह नोएडा से ऑपरेट हो रहा था। आरोपी सोशल मीडिया और फर्जी वेबसाइट्स के जरिए पीड़ितों से संपर्क करते थे। वे फेक इंटरव्यू लेते, चयनित होने का दावा कर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और एग्रीमेंट भेजते थे। फिर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी या अन्य शुल्क के नाम पर ऑनलाइन पैसे मंगवाते थे।

नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे शिकार

आरोपी बड़े-बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली वेबसाइट्स तैयार करते थे और उन पर अपने संपर्क नंबर डालते थे। नौकरी की तलाश में ऑनलाइन सर्च करने वाले युवा इन नंबरों पर कॉल करते और ठगी के जाल में फंस जाते।

पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सबूत

छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 6 हजार से ज्यादा लोगों का डेटा, फर्जी दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, यूपीआई क्यूआर कोड और अन्य सामान बरामद किया। करीब 10 हजार मोबाइल नंबरों का डेटाबेस भी मिला, जिनमें से 6450 नंबरों से ठगी की ट्रांजेक्शन हुई थीं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

गिरफ्तार आरोपियों में मोहित कुमार (बड़ौत), पुनीत कुमार (बड़ौत), वरदान (बड़ौत), अनुज कुमार (दिल्ली, मूल बागपत), अक्षय (शामली) और दो महिलाएं शामिल हैं।

यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला था और बागपत सहित यूपी के विभिन्न जिलों में इनके खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। साइबर पुलिस टीम की सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने इनाम की घोषणा की है।

[acf_sponsor]