हापुड़: 16 साल की बेटी ने मां पर लगाया बेचने और जबरन शादी कराने का आरोप

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी सगी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की। लड़की का कहना था कि मां उसे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से जबरन शादी कराने और बेचने की कोशिश कर रही है।

क्या हुआ था घटनाक्रम?

  • लड़की के अनुसार, मां उसे बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में ले गई थी, जहां उसकी जबरन गोद भराई कराई गई।
  • वहां उसे डराया-धमकाया गया, मारपीट की गई और एक घर में बंद करके रखा गया।
  • मौका मिलते ही लड़की वहां से भाग निकली और हापुड़ में अपने घर लौटी, लेकिन मां ने यहां भी उसके साथ मारपीट की।
  • लड़की ने आरोप लगाया कि मां उसे जबरन दूसरे घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन धोने जैसे काम पर भेजती थी।
  • एक घर में काम करते हुए घर की मालकिन ने उसकी कम उम्र देखकर मदद की और उसे अपने पास रख लिया। जब मां को पता चला तो वह झगड़ा करने पहुंच गई।

इन घटनाओं से तंग आकर नाबालिग लड़की हापुड़ के महिला थाने पहुंची। थाने में उसने साफ कहा कि वह मां के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि मां उसे बेचना चाहती है। वह उस महिला के साथ रहना चाहती थी जिसने उसकी मदद की थी।

पुलिस की भूमिका

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणा राय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों पक्षों की काउंसलिंग की। मां और बेटी को समझाया गया तथा कानूनी पहलुओं के बारे में बताया गया।

काउंसलिंग का असर हुआ और माहौल बदल गया। नाबालिग बेटी मां के साथ घर लौटने के लिए राजी हो गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संवेदनशीलता और समझदारी से काम लेकर एक परिवार को टूटने से बचाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

[acf_sponsor]