ओमान में ‘मैत्री पर्व’ में बोले पीएम मोदी, भारतीय समुदाय में दिखा जबरदस्त उत्साह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में आयोजित ‘मैत्री पर्व’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय के सदस्य और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने और उनसे मिलने को लेकर प्रवासी भारतीयों में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय के सदस्यों ने अपनी भावनाएं साझा कीं। एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी के आने से पहले ही वे उत्साहित थे और उनके पहुंचते ही माहौल पूरी तरह ऊर्जा से भर गया। उन्होंने कहा कि अब वे सचमुच अपने देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा महसूस कर रहे हैं और उन्हें भारत पर गर्व है।

भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने सभी को पूरी तरह प्रेरित कर दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, विज्ञान और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भारत और ओमान मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने दोनों देशों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए “भारत माता की जय” के नारे लगाए।

एक प्रवासी भारतीय ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के विकास को नई दिशा देने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व को सामने से देखना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी विकास और आधुनिकता को केवल भारत तक सीमित नहीं रखते, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर साझा करने की सोच रखते हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ओमान के साथ अंतरिक्ष विकास कार्यक्रम साझा करने और ओमानी छात्रों को भारत के स्पेस प्रोग्राम से जुड़ने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का उदाहरण बताया।

कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत करना उनके लिए सम्मान और एक अलग अनुभव था। उन्होंने पीएम मोदी को बेहद सरल और मित्रवत बताया और कहा कि उन्होंने सभी से सहजता से बातचीत की। उन्होंने इस आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन का आभार जताया, जिसकी वजह से उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिला।

[acf_sponsor]