उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घने कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटों में कोहरे की वजह से हुए हादसों में चार युवकों की जान जा चुकी है। ताजा मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआ गोदाम के पास का है, जहां बुधवार देर शाम एक बाइक खड़े डंपर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के मटेंहू गांव निवासी गुलशन यादव (23) और जितेंद्र राजभर (32) के रूप में हुई है। दोनों मऊ में काम करके घर लौट रहे थे। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क पर खड़े डंपर से जा भिड़ी।
गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को पहले मऊ जिला अस्पताल और फिर वाराणसी रेफर किया गया, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
यह हादसा दोनों परिवारों के लिए दोहरी त्रासदी बन गया। गुलशन की शादी को महज एक साल हुआ था और 10 दिन पहले उनकी बेटी का जन्म हुआ था। गुरुवार को बेटी की सतईसा (छठी) पूजा का कार्यक्रम था, घर में तैयारियां चल रही थीं। अब खुशियां मातम में बदल गईं। गुलशन दो भाइयों में छोटे थे और मजदूरी करके परिवार चलाते थे। उनकी मौत से पत्नी का सुहाग उजड़ गया और नवजात बेटी पिता की छाया से वंचित हो गई।
जितेंद्र भी परिवार के लिए कमाने वाला मुख्य सदस्य थे। दोनों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
एक दिन पहले भी दो मौतें
इससे पहले मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक कोपागंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक ट्रैक्टर चालक और एक बाइक सवार की जान गई थी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से ये हादसे हुए हैं।
प्रशासन से अपील है कि कोहरे के मौसम में सड़कों पर खड़े वाहनों के लिए विशेष सावधानी बरती जाए और ड्राइवरों को जागरूक किया जाए। कोहरा न केवल यात्रा को जोखिम भरा बना रहा है, बल्कि कई परिवारों को हमेशा के लिए तोड़ रहा है।