
उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 7994 रिक्त पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती लेखपाल मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
आयोग के मुताबिक, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ ही शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी इसी अवधि में पूरी करनी होगी।
लेखपाल भर्ती को लेकर जहां पदों की संख्या ने अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ाया है, वहीं इसमें लागू आरक्षण की संरचना को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा चल रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह भर्ती राज्य सरकार की निर्धारित आरक्षण नीति के अनुसार की जाएगी।
आरक्षण का पूरा विवरण
UPSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 7994 पदों का वर्गवार आरक्षण इस प्रकार है—
- अनारक्षित वर्ग (UR): 4165 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1441 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 150 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 792 पद
आयोग ने बताया है कि सभी श्रेणियों में चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी। लेखपाल भर्ती को प्रदेश की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक माना जा रहा है, ऐसे में अभ्यर्थियों की निगाहें अब परीक्षा से जुड़े अगले दिशा-निर्देशों पर टिकी हुई हैं।



