“कोई खुले में न सोए”, कोहरे-ठंड पर सीएम योगी सख्त!

लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोहरे और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और नगर निकायों को निर्देशित किया है कि शीतलहर से बचाव के लिए जमीनी स्तर पर प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और किसी भी हाल में कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड में सक्रिय और सतर्क रहें। निराश्रितों, बेघर और जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण किया जाए और वहां हीटर, अलाव, बिस्तर, पानी और स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव और हीटर की व्यवस्था की जाए। जरूरतमंदों को लगातार कंबल वितरित किए जाएं, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान निराश्रितों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने गोशालाओं को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में अलाव की व्यवस्था की जाए और गोवंश को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित हों। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ठंड और कोहरे के कारण आम जनता को कोई समस्या न हो। निराश्रितों और जरूरतमंदों को हर संभव राहत और मदद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने दोहराया कि शीतलहर के दौरान प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करे और किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[acf_sponsor]