लखनऊ।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले मंगलवार को दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया और प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोच गौतम गंभीर के साथ पिच का बारीकी से मुआयना किया और खिलाड़ियों के साथ रणनीति पर चर्चा की।

अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान सूर्या काफी देर तक बल्लेबाजी करते नजर आए। बीते कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है, ऐसे में लखनऊ के दर्शकों को उनसे एक धमाकेदार पारी की उम्मीद है। घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है। वहीं गेंदबाजों ने भी अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी का अभ्यास किया।
मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। भारत की ओर से ऑलराउंडर शिवम दुबे ने टीम की तैयारियों और खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर खुलकर बात की। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर पूछे गए सवाल पर शिवम दुबे ने कहा कि गिल भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और सूर्य 360 डिग्री प्लेयर होने के साथ-साथ फाइटर हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों की फॉर्म ऊपर-नीचे होती रहती है, लेकिन टीम मैनेजमेंट को इन पर पूरा भरोसा है।
शिवम दुबे ने मौसम और पिच को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला की तुलना में लखनऊ का मौसम थोड़ा कम ठंडा है, लेकिन यहां भी ठंड का असर है। टीम का फोकस जीत पर है और सभी खिलाड़ी एकजुट होकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वर्ल्ड कप के लिए टीम सेटल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल टीम संतुलित नजर आ रही है, लेकिन अंतिम फैसला कोच और मैनेजमेंट करेगा।

लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को लेकर शिवम दुबे ने कहा कि यह हाई रिस्क लेकिन हाई रिवॉर्ड का खेल है। जब खिलाड़ी वहां अच्छा करता है तो टीम को बड़ा फायदा मिलता है। उन्होंने गेंदबाजी में आए सुधार और ऑफ-सीजन में की गई फिटनेस पर भी बात की। जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुमराह जल्द टीम के साथ होंगे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटकर खुश हैं और टीम दिन-ब-दिन बेहतर करने की कोशिश कर रही है। पिच को लेकर उन्होंने कहा कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना उनकी प्राथमिकता हो सकती है।
इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है।





