कौशांबी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चुनावी दावों पर बोले

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से कौशांबी जनपद स्थित सयारा हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड से वह सीधे कार द्वारा अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। आवास से निकलते समय वहां मौजूद फरियादियों से उपमुख्यमंत्री ने आवेदन लिए और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

करीब आधे घंटे तक पैतृक आवास पर रुकने के बाद डिप्टी सीएम वापस सयारा हेलीपैड पहुंचे। यहां उन्होंने हेलीपैड पर ही कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई की और उनके द्वारा दिए गए शिकायत पत्र स्वीकार किए।

मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का गठन हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2017 में भाजपा ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रचा था और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी इस रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए 325 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से सफाया करेगी और प्रदेश से गुंडागर्दी, तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का अंत होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज के सवाल पर और अखिलेश यादव के तंज का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार को छात्रों और युवाओं की पूरी चिंता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और उनके हितों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है।

सर्किट हाउस न पहुंचने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी
डिप्टी सीएम के सर्किट हाउस न पहुंचने से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी देखी गई। वह सीधे पैतृक आवास से हेलीपैड पहुंचे और वहीं से वापस लौट गए। इस दौरान सर्किट हाउस में मौजूद कई नेता उनसे मुलाकात नहीं कर पाए और बिना मिले ही लौट गए, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष की स्थिति बनी रही।

[acf_sponsor]