भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। पांच मैचों की रोमांचक सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम भी सोमवार को शहर पहुंच गई। दोनों टीमें गोमतीनगर स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरी हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया में कई धुरंधर शामिल हैं। एशिया कप में तहलका मचाने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी, तिलक वर्मा की स्थिरता, शिवम दुबे की पावर हिटिंग, अक्षर पटेल की स्पिन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन – फैंस को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं। टीम शाम को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर उतरी और सीधे होटल रवाना हुई।
साउथ अफ्रीका टीम में क्विंटन डिकॉक की विस्फोटक शुरुआत, कप्तान एडेन मार्करम की कप्तानी, डेविड मिलर की मिडिल ऑर्डर पावर और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन जैसे खिलाड़ी हैं। धर्मशाला में तीसरा टी-20 खेलने के बाद दोनों टीमें लखनऊ आईं। सीरीज अब तक कांटे की टक्कर वाली रही है – तीन मैचों के बाद स्कोर बराबर का रोमांच बनाए हुए है।

मंगलवार को दोनों टीमों का वैकल्पिक अभ्यास सत्र प्रस्तावित है। ठंड के मौसम में दूधिया रोशनी के नीचे 17 दिसंबर को शाम 7 बजे मैच शुरू होगा। 50 हजार दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश की उम्मीद है। आयोजकों ने पिच, आउटफील्ड और सुरक्षा व्यवस्था को परफेक्ट बना दिया है।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा, “सभी तैयारियां पूरी हैं। स्टेडियम विश्व स्तरीय है और फैंस को शानदार अनुभव मिलेगा। दोनों टीमें बराबरी की हैं, इसलिए हाई वोल्टेज मुकाबला तय है।” टिकटों की बिक्री अंतिम चरण में है – ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर भारी डिमांड है।
लखनऊ क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ा त्योहार है। शहर में पोस्टर्स, बैनर और उत्साह हर तरफ है। पिछले मैचों में इकाना ने शानदार मेजबानी की साख बनाई है। इस बार भी फैंस स्टेडियम को खचाखच भरने को तैयार हैं। क्या टीम इंडिया सीरीज में बढ़त बनाएगी या साउथ अफ्रीका वापसी करेगा? 17 दिसंबर को सब साफ हो जाएगा। क्रिकेट लवर्स , तैयार हो जाइए रोमांच के लिए!



