टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। कभी अमिताभ बच्चन अपने जीवन से जुड़े रोचक किस्से बताते हैं, तो कभी कंटेस्टेंट्स अपने संघर्षों का सफर साझा कर लेते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज भी शो में आते हैं और बिग बी के साथ अपने खास अनुभव बताते हैं। इसी बीच शो का अपकमिंग एपिसोड बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार हॉट सीट पर दिखाई देंगे बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोज़र विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी।
सोनी लिव द्वारा जारी प्रोमो में अमिताभ बच्चन दोनों संगीतकारों से एक दिलचस्प सवाल पूछते हैं— “कोई ऐसा गाना जो आपने कुछ और बनाया था, लेकिन रिलीज होने के बाद वह ऑरिजनल वर्जन से भी ज्यादा अच्छा हो गया?”
‘ओम शांति ओम’ का खास किस्सा
इस पर शेखर रवजियानी अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से जुड़े एक बेहद दिलचस्प किस्से का खुलासा करते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म का लोकप्रिय गाना ‘मैं अगर कहूं’ शुरुआत में बिल्कुल अलग था। शेखर बताते हैं कि उनके दिमाग में पहले एक रोमांटिक ट्रैक का आइडिया आया था—“बादलों से मैंने मुलाकात की… आसमां से दिल की बात की…”उन्होंने बताया कि यह गाना फराह खान को सुनाया गया और उन्हें यह आइडिया पसंद आया, लेकिन बाद में गीतकार जावेद अख्तर ने इसे पूरी तरह बदल दिया और नया गीत बना—
“तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं…” जो बाद में ब्लॉकबस्टर बन गया।
अमिताभ ने सुने अनसुने किस्से
शेखर ने शो पर यह भी बताया कि ‘मैं अगर कहूं’ का ओरिजिनल वर्जन भी लोगों को बहुत पसंद आया था, जिसका लाइव वर्जन उन्होंने KBC के सेट पर गाकर सुनाया। प्रोमो में बिग बी भी मुस्कुराते और इस अनसुने किस्से को ध्यान से सुनते नजर आते हैं।
आज पूरा हुआ 25 साल पुराना सपना
इसी एपिसोड में विशाल ददलानी एक भावुक खुलासा करते हैं। वे बताते हैं कि KBC में आने का उनका 25 साल पुराना सपना आज पूरा हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शो के सेट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा—“मैं हमेशा KBC में आना चाहता था। मैं मैसेज भेजता था, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलता था… हर कोशिश करता था। और आज आखिरकार मैं इस मंच पर हूं।”
उन्होंने सोनी टीवी और अमिताभ बच्चन का धन्यवाद भी किया।
यादों और हंसी से भरा एक शानदार अनुभव
इस खास एपिसोड में दर्शकों को संगीत, यादों और हंसी से भरा एक शानदार अनुभव मिलने वाला है। विशाल–शेखर की जोड़ी और बिग बी की बातचीत ने इस एपिसोड को और भी खास बना दिया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का यह एपिसोड संगीत प्रेमियों और शो के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।


