MCom Vs MBA: MBA vs MCom किसमें जल्दी मिलती है नौकरी? पूरी जानकारी यहां पढ़ें

0
11

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए करियर के कई मजबूत विकल्प मौजूद हैं। खासकर BCom के बाद पोस्टग्रेजुएशन में दो कोर्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं—MCom (Master of Commerce) और MBA (Master of Business Administration)। दोनों ही बेहतरीन कोर्स हैं, लेकिन इनके करियर स्कोप, सैलरी और जॉब के अवसरों में बड़ा अंतर है। इसलिए यह समझना जरूरी है कि आपकी रुचि और लक्ष्य किस दिशा में है।

टीचिंग प्रोफेशन में अच्छे अवसर

MCom एक ऐसा डोमेन-स्पेसिफिक पोस्टग्रेजुएशन है जिसे खासतौर पर वे छात्र चुनते हैं जिन्हें अकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, टैक्सेशन या रिसर्च की फील्ड में गहरी रुचि होती है। यह कोर्स छात्रों को कॉमर्स की कोर फील्ड्स का गहन ज्ञान देता है। MCom के बाद छात्रों को टैक्स कंसल्टेंसी, बैंकिंग सेक्टर, अकाउंटिंग फर्म्स, रिसर्च ऑर्गनाइजेशंस और टीचिंग प्रोफेशन में अच्छे अवसर मिलते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर है जो विषयों की गहराई में जाकर विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।

MBA प्रोफेशनल कोर्स

इसके उलट, MBA एक इंडस्ट्री-ओरिएंटेड और पूरी तरह प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है। यह कोर्स मैनेजमेंट स्किल्स, लीडरशिप, बिजनेस स्ट्रैटेजी, मार्केटिंग, HR, बैंकिंग और ऑपरेशंस जैसे सेक्टर्स में करियर बनाने वालों के लिए बिल्कुल सही है। MBA में पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री एक्सपोजर, लाइव प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और कॉर्पोरेट कनेक्ट मिलता है, जो जॉब मिलने की संभावनाओं को तेजी से बढ़ाता है।

MBA एक करियर-फोकस्ड कोर्स

अगर जल्दी नौकरी पाने की बात की जाए तो MBA, MCom की तुलना में आगे दिखाई देता है। MBA एक करियर-फोकस्ड कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद कैंपस प्लेसमेंट के जरिए छात्रों को अच्छी कंपनियों में जॉब ऑफर मिल जाते हैं। वहीं, MCom के बाद जॉब्स अधिकतर कुछ विशिष्ट क्षेत्रों—जैसे अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस—तक सीमित रहती हैं।

पैकेज 5 से 10 लाख रुपये

सैलरी के मामले में भी MBA आगे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, MBA फ्रेशर्स को शुरुआती पैकेज 5 से 10 लाख रुपये सालाना मिल जाता है। अगर टॉप कॉलेज से किया जाए तो पैकेज 12 से 20 लाख रुपये तक पहुंच जाता है। वहीं, MCom फ्रेशर्स की शुरुआती सैलरी सामान्यतः 3 से 5 लाख रुपये सालाना होती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती रहती है।

आपकी रुचि और करियर गोल

आखिर में, कौन-सा कोर्स चुनना है यह पूरी तरह आपकी रुचि और करियर गोल पर निर्भर करता है। अगर आपका लक्ष्य कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अच्छी सैलरी और मैनेजमेंट रोल पाना है, तो MBA आपके लिए बेहतर विकल्प है। लेकिन यदि आप फाइनेंस, अकाउंटिंग या रिसर्च में विशेषज्ञ बनना चाहते हैं तो MCom आपके लिए सही दिशा साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here