Petrol Diesel Rate : पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर कुछ शहरों में उतार-चढ़ाव जानें आपके शहर में क्या हैं भाव

0
13
petrol diesel price today
petrol diesel price today

देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियां—इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम—हर सुबह पेट्रोल और डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं। हालांकि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन पिछले तीन साल से घरेलू रेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यही स्थिरता 15 नवंबर 2025, शनिवार को भी जारी रही। कंपनियों ने आज भी किसी प्रकार के बड़े बदलाव की घोषणा नहीं की है। फिर भी, राज्यों में लगने वाले अलग-अलग टैक्स और लोकल बॉडी टैक्स के कारण कई शहरों में आज मामूली बढ़त या गिरावट देखने को मिली है।

कौन-से शहरों में बढ़े दाम?

गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार, बैंगलोर में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर ₹103.23 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीज़ल 29 पैसे महंगा होकर ₹91.28 प्रति लीटर बिक रहा है। पटना में भी बढ़ोतरी का रुझान रहा। यहां पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर ₹105.60 और डीज़ल 34 पैसे महंगा होकर ₹91.83 प्रति लीटर दर्ज किया गया।

कहां सस्ते हुए पेट्रोल-डीज़ल?

गुड़गांव में पेट्रोल 14 पैसे घटकर ₹95.51 और डीज़ल 13 पैसे कम होकर ₹87.97 प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में भी राहत देखने को मिली। यहां पेट्रोल 10 पैसे घटकर ₹94.77 और डीज़ल 12 पैसे कम होकर ₹87.89 प्रति लीटर उपलब्ध है। भुवनेश्वर में पेट्रोल 8 पैसे घटकर ₹101.19 और डीज़ल 7 पैसे गिरकर ₹92.76 प्रति लीटर हो गया है।

चार महानगरों में आज की कीमतें

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.77 और डीज़ल ₹87.67 प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत ₹103.44 और डीज़ल ₹89.97 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल ₹104.95 तथा डीज़ल ₹91.76 प्रति लीटर उपलब्ध है। चेन्नई में पेट्रोल ₹101.03 और डीज़ल ₹92.61 प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल में हल्की तेजी

कच्चे तेल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली है। आज सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 64.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह 63.05 डॉलर प्रति बैरल पर था। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन फिलहाल घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के रेट स्थिर दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here