Big Boss 19: शहबाज बदेशा का फूटा गुस्सा, बिग बॉस पर लगाया बायस्ड होने का आरोप

0
10
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नई कंट्रोवर्सी और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक तरफ मिड वीक एविक्शन के जरिए मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए, वहीं दूसरी ओर घर के अंदर राशन टास्क को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बिग बॉस पर बायस्ड (पक्षपाती) होने का आरोप लगाते हुए उन्हें सीधे-सीधे अनफेयर खेल खेलने का जिम्मेदार ठहरा दिया।

मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो

दरअसल, मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें घरवालों के बीच राशन टास्क होता दिखाई दे रहा है। इस टास्क में घर के सदस्यों को एक-एक कर ऐप रूम में बुलाया गया और उन्हें राशन से जुड़े कुछ ऑप्शंस दिए गए। लेकिन बिग बॉस ने इस टास्क में एक ट्विस्ट डालते हुए गौरव खन्ना को एक स्पेशल पावर दे दी। बिग बॉस ने गौरव से कहा कि वे चाहें तो खुद को छोड़कर पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर सकते हैं। गौरव ने बिना समय गंवाए इस पावर का इस्तेमाल किया और खुद को नॉमिनेशन से बचाते हुए बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया। उनके इस फैसले ने घर का पूरा माहौल बदल दिया। जैसे ही घरवालों को यह पता चला, सभी बिग बॉस पर नाराज हो गए और उन्हें बायस्ड कहने लगे।

शहबाज ने जताया नाराजगी

सबसे ज्यादा गुस्से में दिखे शहबाज बदेशा, जिन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। उन्होंने कहा – “सीधा-सीधा अनफेयर खेल रहे हैं बिग बॉस! एक काम करो, गौरव को सीधा विनर ही बना दो। अपनी बहन की कसम खाकर कहता हूं, अभी घर से बाहर निकलता हूं।” इतना कहने के बाद शहबाज फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें शांत कराने की कोशिश तान्या मित्तल ने की, जो इस दौरान उन्हें समझाती नजर आईं।

लाइव ऑडियंस की एंट्री

वहीं दूसरी ओर एपिसोड में लाइव ऑडियंस की एंट्री भी हुई, जिसने शो को और दिलचस्प बना दिया। घरवालों ने इस दौरान एक-दूसरे पर जोक्स मारते हुए रोस्ट किया। इसके बाद ऑडियंस ने सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को जज किया और उन्हें नंबर दिए। जिन्हें सबसे कम स्कोर मिला, उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।

मृदुल ने किया मिड वीक एविक्शन का सामना

अगर बता करे मृदुल तिवारी की तो उनको सबसे कम वोट्स मिलने के कारण मिड वीक एविक्शन का सामना करना पड़ा। उनके जाने से घर का माहौल गमगीन हो गया। अब देखना होगा कि शहबाज के इस गुस्से के बाद बिग बॉस क्या कदम उठाते हैं और क्या घर में नया विवाद जन्म लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here