Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: नीलम गिरी और अभिषेक बजाज हुए एविक्ट, सलमान खान ने फरहाना भट्ट की लगाई क्लास

0
16
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड इस बार ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज से भरा रहा। घर में जहां एक ओर दो कंटेस्टेंट्स को अलविदा कहना पड़ा, वहीं सलमान खान ने एक सदस्य की क्लास लगाकर सबको चौंका दिया।

नीलम और अभिषेक हुए घर से बेघर

दरअसल, इस हफ्ते बॉटम 3 में नीलम गिरी, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज थे। घर के कैप्टन रहे प्रणीत मोरे, जो हेल्थ इश्यू के कारण कुछ दिन बाहर थे, उनसे सलमान ने कहा कि वे बॉटम 3 में से किसी एक को बचा सकते हैं। प्रणीत ने अशनूर को सेफ करने का फैसला लिया, जिसके बाद नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को घर से बेघर होना पड़ा। दोनों के एविक्शन से घर का माहौल बेहद इमोशनल हो गया।

नीलम गिरी के जाने से अमाल हुए भावुक

नीलम गिरी ने शो से बाहर जाने से पहले सभी घरवालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को गले लगाते हुए चुलबुले अंदाज में “आई लव यू” कह दिया, जिससे अमाल भी भावुक हो गए। वहीं तान्या मित्तल नीलम के जाने से टूट गईं और एक कोने में रोने लगीं। नीलम ने उन्हें आवाज दी, गले लगाया और कहा कि “मजबूत रहना।” दोनों के बीच का यह भावुक पल दर्शकों के दिल को छू गया।

दूसरी ओर, सलमान खान ने वीकेंड का वार में फरहाना भट्ट को जमकर फटकार लगाई। सलमान ने गौरव खन्ना का समर्थन करते हुए कहा कि किसी के करियर पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने फरहाना से पूछा, “आपने नेशनल टीवी पर कहा कि टीवी आपके स्टैंडर्ड से नीचे है? शर्म की बात है।” सलमान ने आगे कहा, “मैंने गौरव के शो देखे हैं, वह सुपरस्टार हैं। अगर टीवी आपके लायक नहीं, तो प्लीज गेट खोल दिया जाए।” इस पर फरहाना चुप रह गईं और माहौल गंभीर बन गया।

कंटेस्टेंट्स से मजेदार सवाल-जवाब

हालांकि एपिसोड में इमोशनल पलों के साथ मस्ती भी देखने को मिली। सलमान खान ने ‘दे दे प्यार दे 2’ की टीम — अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन और मीजान जाफरी — का स्वागत किया। सभी ने कंटेस्टेंट्स से मजेदार सवाल-जवाब किए। जब पूछा गया कि “आप किसे प्यार नहीं देना चाहेंगे?”, तो अमाल, प्रणीत और मृदुल ने फरहाना का नाम लिया, जबकि तान्या ने शहबाज की ओर इशारा किया। कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह वीकेंड का वार एपिसोड इमोशन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा, जिसने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here