सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस वक्त जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हर हफ्ते शो में नए मोड़ आ रहे हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिल रही है। वहीं अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले जल्द ही होने वाला है और इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है।
ऑडियंस को इस सीजन के विनर का इंतज़ार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। यानी 7 दिसंबर को ऑडियंस को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। ‘बिग बॉस’ के फैन पेज ‘बीबी तक’ ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बार शो को एक्सटेंड नहीं किया जा रहा है। आमतौर पर ‘बिग बॉस’ के सीजन लंबा खिंचते हैं, लेकिन इस बार शो अपने तय समय पर ही खत्म होने जा रहा है।
नॉमिनेटेड सदस्यों का सफर खत्म
अगर फिनाले 7 दिसंबर को होता है, तो अब हर हफ्ते घर से दो-दो कंटेस्टेंट्स को बाहर किया जा सकता है। इस हफ्ते भी डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक, इस बार नॉमिनेटेड सदस्यों में से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज का सफर खत्म होने वाला है। अभिषेक बजाज का एविक्शन फैंस के लिए काफी शॉकिंग माना जा रहा है क्योंकि वह शो में मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे थे।
वीकेंड का वार सलमान ने लगाई क्लॉस
इस हफ्ते नॉमिनेशन में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के अलावा फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और अशनूर कौर भी हैं। वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान फरहाना और तान्या मित्तल की क्लास लगाते नजर आएंगे।
घर में एक बड़ा ट्विस्ट
इस बीच घर में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। अमाल मलिक इस हफ्ते के कैप्टन बन गए हैं। अमाल के कैप्टन बनते ही घर से बाहर गए प्रणित मोरे की भी वापसी हो गई है। बता दें, पिछले वीकेंड प्रणित की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें मेडिकल वार्ड में भेजा गया था। अब उनकी तबीयत ठीक होने के बाद वे दोबारा गेम में लौट आए हैं।
प्रणित की वापसी से माहौल में गर्माहट
प्रणित की वापसी के बाद शो का माहौल एक बार फिर गरमाने वाला है। वे बाकी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में कौन-कौन फिनाले तक पहुंच पाता है और आखिरकार ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है।


