UP News: संभल में छात्रों की बस पर हमला, टूर से लौटते वक्त मचा हड़कंप

0
13
UP News
UP News

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वीर सैनिक अब्दुल हमीद हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं 3 अक्टूबर को आगरा और मथुरा-वृंदावन की शैक्षिक यात्रा पर गए थे। लेकिन यह खुशी का टूर उस समय डर और अफरा-तफरी में बदल गया जब लौटते वक्त छात्रों की बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह हमला सैंधरी गांव के पास हुआ, जब बस संभल की ओर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि कुछ दबंग युवकों ने बस को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बस पर पथराव किया और छात्रों के साथ मारपीट भी की। इस हमले में कुछ छात्र घायल हो गए। जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुंची, डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।

छात्रों में दहशत का माहौल

घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है। कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे उनके ही स्कूल के शिक्षक नजम का हाथ हो सकता है। छात्रों का कहना है कि टूर के दौरान वृंदावन में दर्शन के समय छात्र योगेश लोधी और टीचर नजम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि उस समय साथ गए अन्य शिक्षकों और छात्रों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि नजम ने छात्र को धमकी दी थी कि वह लौटने के बाद जवाब देंगे।

छात्रों ने की पुलिस से शिकायत

जब बस पर हमला हुआ, तो छात्रों को शक हुआ कि यह हमला किसी बदले की भावना से कराया गया है। छात्रों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि नजम ने पहले ही धमकी दी थी, और संभव है कि उसी के कहने पर दबंगों ने यह हमला किया हो।

पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को नजम के मोबाइल फोन से एक व्हाट्सएप चैट मिली है, जिससे पूरे मामले की दिशा बदलती नजर आ रही है। उस चैट में कुछ संदिग्ध संदेश मिले हैं जो हमले से जुड़ी जानकारी की ओर इशारा करते हैं।

पुलिस ने की टीचर से पूछताछ

फिलहाल पुलिस ने टीचर नजम से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या सच में इस हमले में उनका कोई रोल था या नहीं। वहीं, घायल छात्रों का इलाज पास के अस्पताल में कराया जा रहा है। इस घटना से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में भी गुस्सा और चिंता का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here