Railway Jobs 2025: उत्तर पूर्व रेलवे में 1,104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 15 नवंबर से आवेदन शुरू

0
9
Railway Jobs 2025
Railway Jobs 2025

यूपी के युवाओं के लिए नौकरी का एक बड़ा अवसर सामने आया है। उत्तर पूर्व रेलवे (RRC NER) ने वर्ष 2025 के लिए 1,104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी में स्थित विभिन्न कार्यशालाओं के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के तहत गोरखपुर की मैकेनिकल फैक्ट्री में सबसे अधिक 390 पद रखे गए हैं। इसके अलावा, गोरखपुर छावनी के सिग्नल फैक्ट्री में 63 पद और पुल फैक्ट्री में 35 पद उपलब्ध हैं। इज्जतनगर में मैकेनिकल फैक्ट्री के लिए 142, डीजल शेड के लिए 60, और कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप के लिए 64 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं लखनऊ जंक्शन पर 149, गोंडा के डीजल शेड में 88, और वाराणसी की कैरिज एवं वैगन कार्यशाला में 73 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रिब्यूशन) विभाग में 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल मिलाकर विभिन्न डिवीजनों और वर्कशॉप्स में 1,104 अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (Industrial Training Institute) का प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष, जबकि एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के लिए 29 वर्ष तय की गई है। दिव्यांगजन (PwD) उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 34 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना निर्धारित तिथि के अनुसार की जाएगी और सीमा से अधिक या कम आयु वाले उम्मीदवारों के आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, महिला, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया

चयन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई के अंकों का औसत लेकर सूची तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आईटीआई सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सत्यापन के बाद योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here