Tanmay Vekaria Mother Passed Away: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम तन्मय वेकारिया की मां का निधन, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट वायरल

0
14
Tanmay Vekaria Mother Passed Away
Tanmay Vekaria Mother Passed Away

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बाघा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया इन दिनों गहरे दुख में हैं। अभिनेता की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया है। मां के गुजर जाने के बाद तन्मय ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की पुरानी तस्वीरें

तन्मय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की याद में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां की कई पुरानी तस्वीरें शामिल हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने ‘चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश’ गीत लगाया है। यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी बेहद भावुक हो गए हैं।

भावकु संदेश के साथ किया माँ को याद

वीडियो के साथ तन्मय ने जो कैप्शन लिखा, उसने हर किसी का दिल छू लिया। उन्होंने लिखा —“दुखद बात यह है कि अब आप सिर्फ तस्वीरों में ही दिखती हैं और दिल में महसूस होती हैं। अब मैं आपको गले नहीं लगा सकता, न ही फिर कभी आपके सामने बैठ सकूंगा। माई की बहुत याद आती है… मुझे यकीन है कि आप अब सबसे अच्छी जगह पर हैं।”

टीवी कलाकारों और फैंस ने दी अपनी सहनभूति

तन्मय के इस भावुक संदेश पर कई टीवी कलाकारों और फैंस ने प्रतिक्रिया दी। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने दिल वाला इमोजी शेयर कर उन्हें सांत्वना दी। वहीं, एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने भी कमेंट कर लिखा — “Stay strong Tanmay, she will always be with you.”

फैंस लगातार तन्मय को दे रहे हैं हिम्मत

फैंस भी लगातार कमेंट कर तन्मय को हिम्मत दे रहे हैं। कोई लिख रहा है, “मां कभी जाती नहीं, बस नजरों से ओझल होती हैं,” तो कोई कह रहा है, “आपकी मां आप पर गर्व करती होंगी।”

तन्मय वेकारिया का टीवी करियर

तन्मय वेकारिया टीवी जगत में अपनी सादगी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उनका किरदार ‘बाघा’ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। उनकी अनोखी बॉडी लैंग्वेज और संवाद शैली ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है। हालांकि इस समय अभिनेता के जीवन में गम का दौर है, लेकिन उनके फैंस और साथी कलाकार लगातार उन्हें सहारा दे रहे हैं। तन्मय ने अपने पोस्ट के ज़रिए मां के प्रति जो प्यार और सम्मान जताया है, उसने यह साबित कर दिया कि *मां चाहे दुनिया से चली जाए, लेकिन उसकी यादें हमेशा दिल में जिंदा रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here