Bihar Politics: राजद मुख्यालय में हंगामा, टिकट न मिलने पर वरिष्ठ नेता मदन शाह का फूट-फूटकर रोना, तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप

0
13
Bihar Politics
Bihar Politics

बिहार की राजनीति में शनिवार को उस वक्त बड़ा हंगामा देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन शाह ने टिकट न मिलने पर पार्टी मुख्यालय में जमकर बवाल किया। नाराज मदन शाह ने पार्टी नेतृत्व, खासकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद अब मेहनती कार्यकर्ताओं की नहीं, बाहरी लोगों की पार्टी बनती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण की प्रक्रिया में पुरानों की अनदेखी कर नए चेहरों को प्राथमिकता दी जा रही है।

मदन शाह को दिया पार्टी ने दिया धोखा

मधुबन विधानसभा क्षेत्र से टिकट की उम्मीद कर रहे मदन शाह ने कहा कि उन्हें पार्टी ने धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि 2020 में लालू प्रसाद यादव ने रांची में बुलाकर उन्हें आश्वासन दिया था कि अगला चुनाव वे मधुबन से लड़ेंगे। लेकिन इस बार टिकट संतोष कुशवाहा को दे दिया गया। शाह ने संतोष कुशवाहा पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता को नजरअंदाज कर गलत फैसला लिया है।

लालू जी ने मुझसे वादा किया था-मदन

हंगामे के दौरान मदन शाह का गुस्सा उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने अपने कपड़े फाड़ लिए और जमीन पर गिरकर फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए 1990 के दशक से काम किया है, यहां तक कि संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी। फिर भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। शाह ने कहा, “लालू जी ने मुझसे वादा किया था कि तेली समाज की जनसंख्या के आधार पर मैं रणधीर सिंह को हरा सकता हूं, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है।”

तेजस्वी यादव को बताया घमंडी

शाह ने तेजस्वी यादव को घमंडी नेता बताते हुए कहा कि वह अब आम कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते और पार्टी का सारा काम संजय यादव और संतोष यादव जैसे लोग देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बांटने में जातिगत समीकरणों और बाहरी प्रभावों को तरजीह दी जा रही है।

कार्यालय में चारो तरफ मची अफरा-तफरी

घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ताओं ने किसी तरह मदन शाह को शांत कराया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी नेतृत्व ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि राजद के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है।

विधानसभा चुनाव में पार्टी को उठाना नुकसान

राजद के कई पुराने कार्यकर्ता टिकट वितरण को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह असंतोष समय रहते नहीं सुलझाया गया, तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मदन शाह का यह विरोध प्रदर्शन राजद के भीतर उभरते मतभेदों की झलक माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here