बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शनिवार, 18 अक्टूबर को एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई। यह हादसा हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो विलेज क्षेत्र में दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया और आसमान तक काला धुआं दिखाई देने लगा। सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट की सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग कार्गो क्षेत्र के गेट नंबर 8 के पास लगी, जहां आयातित सामान रखा जाता है। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि आस-पास के इलाके में भी अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर आग के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें धुएं के बड़े-बड़े गुबार साफ दिखाई दे रहे हैं।
36 यूनिट्स तैनात
फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पांच फायर यूनिट्स मौके पर पहुंचीं। लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो कुल 36 यूनिट्स को तैनात किया गया। बांग्लादेश एयर फोर्स और नेवी की टीमें भी राहत कार्य में जुट गईं। कई घंटे बीत जाने के बावजूद आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है।
अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, यह आशंका जताई जा रही है कि कार्गो क्षेत्र में रखे गए लाखों टका मूल्य के सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। नुकसान का सही आंकलन आग बुझने के बाद ही किया जा सकेगा।
प्रशासन ने यात्रियों से की अपील
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्थिति सामान्य होने तक यात्रा की योजना स्थगित करें। आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि सटीक कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े
इस हादसे ने एक बार फिर ढाका के महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और सुरक्षा बलों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।