Rise And Fall Latest News: अर्जुन बिजलानी बने ‘राइज एंड फॉल’ के विनर, जीती ट्रॉफी लाखों का प्राइज

0
40
Arjun Bijlani is the winner of 'Rise and Fall'
Arjun Bijlani is the winner of 'Rise and Fall'

अशनीर ग्रोवर का रियलिटी गेम शो ‘राइज एंड फॉल’ अपने फिनाले की ओर पहुंच चुका है। 17 अक्टूबर को होने वाले फिनाले से पहले ही शो के विनर का खुलासा हो गया है। इस शो की ट्रॉफी टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम कर ली है। अर्जुन ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरुष भोला और रियलिटी टीवी स्टार अरबाज पटेल को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की और इसके साथ ही मोटी राशि भी अपने नाम की।

ग्रैंड फिनाले में सबने दी अछि परफॉर्मेंस

ग्रैंड फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंटों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इसमें शामिल थे अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, आरुष भोला, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित। शुरुआत में सभी कंटेस्टेंटों के दोस्तों और परिवार के इमोशनल मैसेज दिखाए गए, जिसने शो को और भी खास बना दिया। जनता के वोटों के परिणाम के अनुसार पहले नयनदीप रक्षित और धनश्री वर्मा शो से बाहर हुए। इसके बाद आकृति नेगी को सबसे कम वोट मिलने के कारण बाहर होना पड़ा। अंत में, आरुष भोला और अरबाज पटेल को हराकर अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी अपने नाम की।

अर्जुन को मिली गिफ्ट हैम्पर्स और पुरस्कार राशि

अर्जुन को ट्रॉफी के अलावा कई गिफ्ट हैम्पर्स और 28.10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली। अपनी जीत पर बात करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा, “राइज एंड फॉल ने साबित कर दिया कि हर गिरावट, मजबूती से आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम है। यह सफर आसान नहीं था। हर दिन नई चुनौती और नया सबक लेकर आया। मैं शो के सभी कंटेस्टेंट्स का और खासकर आरुष और अरबाज का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस जीत को संभव बनाया।”*

अर्जुन बिजलानी की टीवी दुनिया

अर्जुन बिजलानी भारतीय टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता हैं। उन्हें ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘नागिन’, ‘मोहे रंग दे’, ‘रिमिक्स’, ‘कार्तिका’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘यह है आशिकी’, ‘परदेस में मिला कोई अपना’, ‘रोड डायरीज’ और ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ जैसे कई पॉपुलर शोज में देखा जा चुका है।

रियलिटी शो के सफर रहा यादगार

इस जीत के साथ अर्जुन ने न केवल अपनी प्रतिभा साबित की है, बल्कि रियलिटी शो के सफर को यादगार भी बना दिया है। दर्शकों ने उनकी जीत को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों की झड़ी लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here