फिल्म जगत से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर को उनके लिए भोग और अंतिम अरदास रखी जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 4:30 से 5:30 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर गर में आयोजित किया जाएगा।
पिता से जिमी के रिश्ते की भावनात्मक कहानी
जिमी शेरगिल कई बार अपने पिता के साथ जुड़े अनुभव साझा कर चुके हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अभिनेता बनने की चाह में उन्होंने अपने लंबे बाल कटवा लिए थे, जिससे उनके पिता बेहद नाराज़ हो गए थे। पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले जिमी का कहना था कि पगड़ी और लंबे बाल उनके परिवार की परंपरा का अहम हिस्सा थे। जब उन्होंने कॉलेज के दिनों में हॉस्टल में रहकर बाल कटवाए, तो उनके पिता इतने नाराज़ हुए कि लगभग डेढ़ साल तक उनसे बात नहीं की। जिमी ने बताया था कि उन्हें पगड़ी धोने और संभालने में दिक्कत होती थी, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया था। बाद में उन्होंने पिता से माफी मांगी और अपने अभिनय करियर की ओर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया।
जिमी शेरगिल का फिल्मी सफर
जिमी शेरगिल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म “माचिस” से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2000 में रिलीज हुई “मोहब्बतें” से मिली, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, रकीब, साहेब बीवी और गैंगस्टर, और माय नेम इज़ खान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार भूमिकाएं निभाईं।
आने वाली फिल्में
जिमी जल्द ही “दे दे प्यार दे 2”, “बुलेट विजय” और “मिस्टर आई” जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अपने पिता के निधन ने उन्हें गहरा आघात पहुंचाया है, और बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।