हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बरठीं क्षेत्र के पास हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सेना में तैनात एक जवान के परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में जवान की पत्नी, दो छोटे बच्चे और भाभी शामिल हैं।
अनियंत्रित वाहन से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बरठीं के पास भल्लू में यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार किसी काम से जा रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक चारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिजनों और ग्रामीणों का बुरा हाल
मृतकों की पहचान अंजना कुमारी (पत्नी विपिन कुमार), उनके बेटे नक्श (7) और आरव (4), तथा विपिन के भाई की पत्नी कमलेश कुमारी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव फगोग पहुंचे, तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों और ग्रामीणों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू
सेना में तैनात विपिन कुमार इस समय ड्यूटी पर थे। हादसे की खबर मिलते ही वह बेस से सीधे घर पहुंचे। परिवार की चिता के साथ उनके सपने और मुस्कान भी जल गई। गांव में मातम पसरा है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से दुखी है।स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।