मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम मोहन यादव ने इस बैठक की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की और गृहमंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की।
सीएम मोहन यादव पहुंचे दिल्ली
बुधवार को सीएम मोहन यादव अचानक दिल्ली पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, वह सीधे अमित शाह के निवास पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की विकास योजनाओं, निवेश बढ़ाने और केंद्र से मिलने वाले सहयोग को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अमित शाह से प्रदेश के समग्र विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया है।
अमित शाह से हुई मुलाकात
अपने ट्वीट में सीएम मोहन यादव ने लिखा – “नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से भेंट की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के विकास से संबंधित विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।”
योजनाओं पर विचार-विमर्श
सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही प्रमुख योजनाओं जैसे ग्रामीण विकास, औद्योगिक निवेश, और बुनियादी ढांचा सुधार पर भी चर्चा की। साथ ही, उन्होंने कानून-व्यवस्था और सहकारिता क्षेत्र में केंद्र सरकार की नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सुझाव भी साझा किए।
राजनीतिक बैठक
इस बैठक को राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले महीनों में प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत होनी है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करना आवश्यक है।
मध्यप्रदेश को ‘आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने का लक्ष्य
सीएम मोहन यादव की यह यात्रा राज्य में विकास की रफ्तार को तेज करने की दिशा में एक और कदम मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश को ‘आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा।