डिजिटल इंडिया को और मजबूत दिशा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान डिजिटल पेमेंट से जुड़ी कई नई सुविधाएं शुरू की हैं। इन बदलावों का उद्देश्य देश में लेनदेन को और अधिक आसान, तेज़ और सुरक्षित बनाना है। अब लोगों को भुगतान करने के लिए न तो मोबाइल निकालने की जरूरत होगी और न ही बार-बार PIN डालने की झंझट।
जॉइंट अकाउंट के लिए नया मल्टी-सिग्नेटरी फीचर
अब जिन लोगों का संयुक्त बैंक खाता है, वे भी आसानी से UPI के जरिए भुगतान कर सकेंगे। पहले ऐसे खातों से पेमेंट करना मुश्किल था क्योंकि सभी अकाउंट होल्डर्स की मंजूरी जरूरी होती थी। अब इस नई सुविधा के तहत, खाते से जुड़े एक या अधिक लोगों की सहमति मिलने पर तुरंत भुगतान हो जाएगा।
स्मार्ट ग्लासेस से हैंड्स-फ्री पेमेंट
RBI ने UPI Lite को अब स्मार्ट वॉच और स्मार्ट चश्मों के साथ जोड़ दिया है। इससे आप सिर्फ बोलकर या QR कोड स्कैन करके बिना फोन निकाले छोटे भुगतान कर सकेंगे। यह ‘एम्बिएंट पेमेंट’ तकनीक की ओर एक बड़ा कदम है, जो पूरी तरह हैंड्स-फ्री अनुभव प्रदान करेगा।
ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक से बिना PIN पेमेंट
अब बार-बार UPI PIN डालने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अपने स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक फीचर से ही भुगतान को प्रमाणित कर सकेंगे। इससे लेनदेन न केवल सुरक्षित होगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
आधार फेस ऑथेंटिकेशन से PIN सेट करना आसान
नए यूजर्स और बुजुर्गों के लिए अब UPI PIN सेट या रीसेट करना बेहद आसान होगा। UIDAI की FaceRD ऐप के जरिए चेहरे का स्कैन कर तुरंत PIN बनाया जा सकेगा। इससे डेबिट कार्ड या OTP की जरूरत खत्म हो जाएगी।
माइक्रो ATM से UPI कैश निकासी
अब आप माइक्रो ATM से भी UPI के जरिए नकद निकाल सकेंगे। इसके लिए बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट द्वारा दिखाए गए QR कोड को स्कैन कर ट्रांजेक्शन पूरा किया जा सकता है। इन सभी फीचर्स के साथ भारत डिजिटल पेमेंट की नई उड़ान भरने को तैयार है, जिससे लेनदेन और भी तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा।