Akshara Singh: क्या पवन सिंह संग दिखेगी स्टार अक्षरा सिंह और होगी पॉलिटिक्स की जुगलबंदी?

Discussion intensified after Akshara Singh's meeting with Giriraj Singh

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भोजपुरी सिनेमा से राजनीति तक का सफर तय करने वाले कलाकारों की एंट्री से इस बार का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी की थी और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में आरा या बड़हरा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं।

अक्षरा ने की गिरिराज से मुलाकात

इसी बीच अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ एक तस्वीर साझा की है। फोटो के साथ अक्षरा ने लिखा, “आज बिहार के माननीय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।” उनके इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि अक्षरा सिंह भी राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।

पवन सिंह के खिलाफ मैदानी जंग

कई यूजर्स ने तो यह तक लिख दिया कि वे पवन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरें। हालांकि, यह संभावना कम ही है क्योंकि दोनों कलाकार बीजेपी से जुड़े हुए हैं। बावजूद इसके, दोनों की सियासी सक्रियता ने बिहार की राजनीति में स्टार पावर को नई दिशा दे दी है।

मैथिली ठाकुर का बड़ा रोल

इसी कड़ी में अब चर्चाओं में एक और नाम जुड़ गया है — लोकगायिका मैथिली ठाकुर का। बताया जा रहा है कि मैथिली ठाकुर ने भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि वे बिहार में रहकर जनता की सेवा और विकास में योगदान देना चाहती हैं। इससे यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी इस बार अपने प्रचार अभियान में स्थानीय कलाकारों को बड़ा रोल देने की तैयारी में है।

स्टार पॉलिटिक्स का धमाका

बिहार चुनाव 2025 में स्टार पॉलिटिक्स का तड़का देखने को मिल सकता है। एक ओर पवन सिंह की लोकप्रियता जनता में गूंजती है, वहीं अक्षरा सिंह और मैथिली ठाकुर जैसी हस्तियां युवाओं और महिलाओं में खास प्रभाव रखती हैं। ऐसे में बीजेपी अगर इन चेहरों को मैदान में उतारती है, तो मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।

[acf_sponsor]