Diwali-Chhath special train: त्योहारों के सीजन में स्पेशल ट्रेन सेवा, यात्रियों को मिलेगी राहत

0
11
Diwali-Chhath special train
Diwali-Chhath special train

त्योहारों के इस व्यस्त मौसम में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने 54 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि अब कई ट्रेनें सीधे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी। इससे दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में से 15 ट्रेनें रोजाना, 11 ट्रेनें सप्ताह में दो से तीन बार और 28 ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलेंगी।

पूर्वांचल शहरों तक पहुंचने में आसानी

ये ट्रेनें बिहार और पूर्वांचल के प्रमुख शहरों जैसे पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, आरा, सहरसा, रक्सौल, छपरा, भागलपुर, बनारस, बलिया, गाजीपुर और बक्सर को जोड़ेंगी। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। अब तक अधिकांश स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से ही चलती थीं। इससे एनसीआर क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी होती थी। लेकिन गाजियाबाद में ठहराव की सुविधा मिलने के बाद नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आसपास के यात्रियों को सीधे यहीं से ट्रेन पकड़ने का अवसर मिलेगा।

आरामदायक सीट की व्यवस्था

त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों में अधिक अनारक्षित कोच और आरामदायक सीटों वाले डिब्बों की व्यवस्था की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों को स्टेशन और ट्रेनों में तैनात किया गया है। इससे यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित होगा।

नोएडा और गाजियाबाद के यात्रियों को बड़ी राहत

इस नई व्यवस्था से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से गांव लौट रहे लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। गाजियाबाद से सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से दिल्ली और आनंद विहार जैसे बड़े स्टेशनों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा। त्योहारों के दौरान चलने वाली 15 प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में पटना, दरभंगा, भागलपुर, धनबाद और हावड़ा जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं, जिनका संचालन छठ तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here