Bigg Boss 19: वीकेंड का वार और सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लगाई जमकर फटकार

0
19
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते भी काफी ड्रामा देखने को मिला। बता दें कि इस हफ्ते क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, मालती चाहर, शो में वाइल्डकार्ड एंट्री करती नजर आएंगी। वहीं, शो पर एल्विश यादव भी बतौर गेस्ट आने वाले हैं। इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ, जबकि कुल आठ सदस्य घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। इनमें अमल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी के नाम शामिल थे। गौरव खन्ना को किसी ने नॉमिनेट नहीं किया था और फरहाना घर की कप्तान थीं।

सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को दिया डोज़

हालांकि, शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई। सबसे पहले, कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के बीच हुई बहस पर बात की गई। कुनिका ने कहा, “नहीं, बजाज को नहीं बोला। उसमें सुरसुरी होती है।” इसके बाद सलमान ने उन्हें शांत करते हुए कहा, “कुनिका, अपनी इज्जत अपने हाथों में रखो।” कुनिका ने जवाब दिया, “मैंने अशनूर से कुछ नहीं कहा।” होस्ट ने फिर चेतावनी दी, “आप अपनी गलती बार-बार दोहरा रही हैं। थोड़ी मैच्योरिटी लाओ अपने अंदर। पूरे मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। ये फैक्ट है।”

इसके बाद, अमल मलिक ने गुस्से में अभिषेक बजाज से कहा, “बदतमीजी करते हो आप। अभी सुन के ले क्या हम लोग?” सलमान ने बीच-बचाव करते हुए कहा, “एक सेकेंड। जिस तरह की चीजें हो रही हैं, उसे बजाज को संभालना चाहिए।” अमल ने बताया कि अशनूर के बारे में कुछ बोलते ही बजाज को सुरसुरी लग जाती है।

सलमान खान ने किया अभिषेक से सवाल-जवाब

लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने अभिषेक से भी पूछा कि उन्हें उस वक्त गुस्सा क्यों आया था। अभिषेक ने जवाब दिया, “भाई, वो बहुत बदतमीजी कर रहा था।” होस्ट ने कहा, “आप किसी को पालतू कुत्ता बोलें, तो चलेगा! पट्टा बांधने का टाइम आ गया है, वो चलेगा! बिना कुछ जाने, आप उस पर रिएक्ट कर रहे हैं। वायलेंट होता है।” अभिषेक ने कहा, “लेकिन भाई, अपनों को जब कोई बोलता है तो इफेक्ट होता ही है।”

कैप्टेंसी टास्क हुई रद्द

बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ था। घरवालों ने भी इसमें शामिल होकर हंगामा बढ़ा दिया था। इसी वजह से बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क को रद्द कर दिया। अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को यह समझाया कि अनुशासन और मैच्योरिटी कितनी जरूरी है।

नॉमिनेशन और लगातार विवाद के बीच मचा ड्रामा

इस हफ्ते शो में नॉमिनेशन और विवादों के बीच दर्शकों को मस्ती, ड्रामा और वाइल्डकार्ड एंट्री देखने को मिलेगी। मालती चाहर की एंट्री और एल्विश यादव का गेस्ट अपीयरेंस शो को और दिलचस्प बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here