प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के युवाओं और छात्रों के लिए तोहफों की झड़ी लगाने जा रहे हैं। आज सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली से पीएम मोदी बिहार के विकास से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के लाखों युवाओं और विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलने वाला है। सबसे पहले प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। करीब पांच लाख युवाओं को दो साल तक इसका लाभ मिलेगा। यह योजना बिहार के बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नए संस्करण की भी शुरुआत करेंगे। अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त कर्ज मिलेगा। इस योजना से अब तक करीब 3.92 लाख से अधिक छात्र 7,880 करोड़ रुपये के कर्ज का फायदा उठा चुके हैं। नई व्यवस्था के बाद राज्य में उच्च शिक्षा को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
बिहार युवा आयोग
युवाओं को और सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री आज बिहार युवा आयोग का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यह आयोग 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों की समस्याओं और आकांक्षाओं पर काम करेगा, ताकि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा दी जा सके।
कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर इंडस्ट्रियल और कॉरपोरेट शिक्षा प्रदान करेगा, जिससे राज्य के छात्र विश्वस्तरीय कौशल हासिल कर सकेंगे। साथ ही पीएम-यूएसएचए (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत चार विश्वविद्यालयों — पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी — में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की नींव रखी जाएगी।
27,000 छात्रों को मिलेगा लाभ
इन परियोजनाओं पर 160 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे लगभग 27,000 छात्रों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें 6,500 छात्रों की क्षमता और 5G लैब, स्पेस सेंटर, और इनोवेशन हब जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।
नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र
अंत में प्रधानमंत्री बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे। आज का दिन बिहार के युवाओं के लिए वाकई “छप्परफाड़ तोहफों” वाला दिन साबित होने जा रहा है।