BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च, स्वदेशी तकनीक से जुड़ा ऐतिहासिक कदम

0
8
BSNL4G
BSNL4G

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के इतिहास का एक और खास दिन आने वाला है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में BSNL 4G नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। यह रोलआउट 98 हजार साइटों पर एक साथ किया जाएगा। खास बात यह है कि BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इस उपलब्धि के साथ भारत दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा, जो 4G से जुड़े हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को खुद विकसित और सप्लाई करने में सक्षम होगा।

सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस

जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G सेवाएं दे रही हैं। BSNL के 4G आने के साथ ही देश का हर टेलिकॉम ऑपरेटर अब 4G नेटवर्क से लैस हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत की दूरसंचार यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग। BSNL 4G स्टैक का नेशनवाइड रोलआउट देश के हर कोने को जोड़ देगा।”

स्वदेशी कंपनियों की अहम भूमिका

BSNL के 4G प्रोजेक्ट में कई भारतीय कंपनियों की बड़ी भूमिका है। रिपोर्ट्स के अनुसार:

  • कोर नेटवर्क – सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DoT) ने तैयार किया।
  • रेडियो एक्सेस नेटवर्क – तेजस नेटवर्क ने डेवलप किया।
  • इंटीग्रेशन – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किया।

यह पूरी तरह Made in India प्रोजेक्ट है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

5G अपग्रेड की तैयारी

हालांकि BSNL 4G लॉन्च करने में निजी कंपनियों से पीछे रह गई है, लेकिन वह 5G की रेस में बराबरी का दावा कर रही है। BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई से BSNL अपनी 5G सेवाएं भी शुरू कर सकती है।

सब्सक्राइबर्स को होगा फायदा

BSNL 4G के रोलआउट से कंपनी के 9 करोड़ से ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलने की उम्मीद है। जिन ग्राहकों ने कमजोर नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण BSNL को छोड़ा था, वे भी वापस लौट सकते हैं। दरअसल, BSNL के रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। ऐसे में बेहतर नेटवर्क के साथ किफायती सेवाएं BSNL की वापसी का रास्ता खोल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here