‘बिग बॉस 19’ फेम एक्ट्रेस कुनिका सदानंद हाल ही में चर्चा में आईं जब उन्होंने खुलासा किया कि वह 1990 के दशक में मशहूर गायक कुमार सानू के साथ लगभग छह साल तक रिलेशनशिप में थीं। उस समय सानू शादीशुदा थे और अपनी पत्नी रीटा भट्टाचार्य से अलग हो चुके थे। कुनिका ने अपने इस रिश्ते को एक “इमोशनल रोलर कोस्टर” बताते हुए कहा कि सानू का दूसरी महिला के साथ अफेयर होना उनके ब्रेकअप की बड़ी वजह बना।
रीटा भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी
अब इस मामले पर कुमार सानू की पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कई हैरान करने वाले दावे किए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब कुनिका अपने बेटे के साथ प्रेग्नेंट थीं, तब भी वह सानू के साथ रिश्ते में थीं। रीटा ने तंज कसते हुए कहा,
“जब उन्होंने (कुनिका) कहा कि सानू जी का किसी और के साथ अफेयर था, तो वह खुद भी तो यही कर रही थीं। जब सानू जी उनके साथ रह रहे थे, मैं अपने बेटे के साथ प्रेग्नेंट थी और उनकी मुझसे शादी बनी हुई थी।”
27 साल के दुख पर उठाए सवाल
रीटा ने कुनिका के इस बयान पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने 27 सालों तक अपने दर्द को दबाकर रखा। रीटा ने कहा, आप कहती हैं कि आपने 27 सालों तक दर्द दबाया, जबकि आपका एक 26 साल का बेटा है। यह कैसे संभव है? आप एक मां हैं, मैं आपके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सच यह है कि जब आपका बेटा 26 साल का है तो आप 27 सालों से दर्द कैसे दबा सकती हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “कुनिका अब कह रही हैं कि कुमार सानू उनके नाक के नीचे किसी और के साथ अफेयर कर रहे थे, लेकिन सच यह है कि जब वह खुद उनके साथ थीं, उसी समय सानू मेरे साथ भी थे और मैं प्रेग्नेंट थी।”
रिश्ते पर फिर बढ़ी चर्चा
कुनिका के खुलासे और रीटा की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। जहां कुनिका अपने पुराने रिश्ते को एक कठिन अनुभव बता रही हैं, वहीं रीटा इस पर सवाल उठा रही हैं कि आखिर इतने सालों बाद इस मुद्दे को उठाने की क्या वजह है।