रूस पार्टनर, AI मॉडल का डेमो और 5 हजार करोड़ का सौदा…ट्रेड शो से यूपी को क्या मिलेगा?

0
21

नोएडा में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कारोबारियों, निवेशकों और उद्यमियों से संवाद किया और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को आगे बढ़ाने की अपील की।

किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि बदलते वैश्विक हालात में जो देश दूसरों पर निर्भर रहता है, उसकी ग्रोथ सीमित रह जाती है। भारत अब उस दौर से आगे बढ़ चुका है। हमारा संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने और “चिप से लेकर शिप तक” हर वह चीज़ यहीं बनाई जाए। उन्होंने कहा— “आज मेरे सामने बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद हैं। आप ही आत्मनिर्भर भारत के सबसे बड़े हिस्सेदार हैं। अपने बिजनेस मॉडल को इस दिशा में तैयार कीजिए कि भारत का हर उत्पाद भारत में बने।”

GST और टैक्स सुधारों पर बड़ा बयान

पीएम मोदी ने जीएसटी और टैक्स सुधारों का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लोगों को बड़े स्तर पर राहत दी है।

  • 2014 से पहले सिर्फ 2 लाख रुपए तक आय टैक्स फ्री था, आज यह सीमा बढ़कर 12 लाख तक हो गई है।
  • उन्होंने दावा किया कि नई GST दरों से इस साल लोगों की जेब में ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।
  • उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा— “2014 से पहले 1000 रुपए की शर्ट पर 117 रुपए टैक्स लगता था, अब नई व्यवस्था में केवल 35 रुपए टैक्स देना होगा।”

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को GST को लेकर गुमराह कर रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि पहले टैक्स व्यवस्था जनता पर बोझ थी, जिसे उनकी सरकार ने सरल और पारदर्शी बनाया।

यूपी में निवेश पर जोर

पीएम मोदी ने बताया कि आज भारत में बनने वाले 55% मोबाइल फोन यूपी में तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश जल्द ही सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का भी हब बनने वाला है।मोदी ने उद्यमियों से कहा— “यूपी में निवेश कीजिए, यहां के मजबूत MSME नेटवर्क का इस्तेमाल कीजिए और कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं तैयार कीजिए। यूपी सरकार और भारत सरकार हर कदम पर आपके साथ है।”

यूपी का विकास मॉडल

प्रधानमंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज यूपी—

  • सबसे अधिक एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट वाला राज्य है।
  • हेरिटेज टूरिज्म और क्रूज टूरिज्म में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
  • ODOP (One District One Product) योजना के तहत यूपी के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचे हैं।

मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य यूपी जैसे राज्यों की बदौलत ही संभव होगा।

ट्रेड शो की खास बातें

  • ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा।
  • इस बार रूस पार्टनर देश है।
  • अनुमान है कि 5,000 करोड़ रुपए का व्यापार होगा।
  • पहली बार AI मॉडल का लाइव डेमो होगा।
  • यूपी के 40 जिलों के उत्पाद ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित होंगे।
  • 2,400 से ज्यादा स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आकर्षण का केंद्र होंगी।

योगी आदित्यनाथ का बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने GST में राहत देकर गरीबों, किसानों, युवाओं और व्यापारियों को नया जीवनदान दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश को देश और दुनिया के सामने ब्रांड बनाने का बेहतरीन अवसर है।

सेलिब्रिटी और विवाद की झलक

इस आयोजन में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर भी पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की। हालांकि सुबह कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और कारोबारियों में नोकझोंक भी हुई और नाराज़ लोगों ने अपने VIP पास फाड़ दिए। नोएडा से पीएम मोदी ने एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप सामने रखा—“चिप से लेकर शिप तक भारत में बनेगा।” यूपी के तेज़ विकास मॉडल और GST सुधारों के साथ उन्होंने संदेश दिया कि भारत अब वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here