Delhi Weather: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। जहां दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मॉनसून की बारिश लगभग थम चुकी है, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर अब भी जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए अलग-अलग राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी
दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। बारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दशहरा तक दिल्ली का मौसम साफ और शुष्क रहेगा।
पहाड़ी राज्यों में अब भी बरसात
दिल्ली और मैदानी इलाकों में जहां बारिश थम चुकी है, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बरसात से कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
पूर्वी और मध्य भारत में अलर्ट
मौसम विभाग ने उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 48 घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सतर्क रहने की सलाह
IMD ने जिन राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है, वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं किसानों को भी मौसम को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है।