CanaraBank2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है। केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस वैकेंसी की घोषणा की है। यह भर्ती अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत की जाएगी। देशभर के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3500 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन से पहले जरूरी रजिस्ट्रेशन
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके बाद केवल केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए गए आवेदन ही मान्य होंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, स्थानीय भाषा परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। इस दौरान उन्हें हर महीने 15,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना जरूरी है। इसके साथ ही शर्त यह है कि उम्मीदवार ने अपनी डिग्री 1 जनवरी 2022 से पहले या 1 सितंबर 2025 के बाद प्राप्त नहीं की हो।
आयु सीमा
1 सितंबर 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी आवेदक का जन्म 1 सितंबर 1997 से 1 सितंबर 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।
आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं।
NATS पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और प्रोफाइल बनाएं।
जरूरी डाक्युमेंट्स अपलोड करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।