Google Photos: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन दिनों AI फोटोज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से न सिर्फ नई-नई फोटोज बना रहे हैं, बल्कि पुरानी तस्वीरों को भी एडिट करके बेहतर बना रहे हैं। इसी कड़ी में गूगल ने अपने लोकप्रिय ऐप Google Photos में नया AI एडिटिंग फीचर पेश किया है, जिससे फोटो एडिटिंग और भी आसान हो जाएगी।
पिक्सल फोन से सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स तक
गूगल ने सबसे पहले यह फीचर अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने घोषणा की है कि यह AI एडिटिंग टूल सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मतलब है कि अब केवल पिक्सल यूजर्स ही नहीं, बल्कि कोई भी एंड्रॉयड यूजर अपने गूगल फोटोज ऐप में AI फीचर का इस्तेमाल कर पाएगा।
फोटो एडिटिंग का नया तरीका
गूगल के मुताबिक, यह फीचर खास इसलिए है क्योंकि इसमें यूजर्स अपनी तस्वीरों को बोलकर या लिखकर एडिट कर सकेंगे। यानी अगर आपको किसी फोटो का बैकग्राउंड बदलना हो, उसे क्लीन करना हो या फिर किसी ऑब्जेक्ट को हटाना हो, तो सिर्फ वॉयस कमांड या टेक्स्ट कमांड देकर यह काम आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा, गूगल फोटोज का AI टूल तस्वीरों को ऑटोमेटिक तरीके से भी सुधार सकता है। जैसे कि ब्राइटनेस बढ़ाना, कलर टोन एडजस्ट करना या अनचाहे शैडो हटाना।
यूजर्स के लिए फायदे
इस फीचर की मदद से फोटो एडिटिंग अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी। पहले जहां प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए यूजर्स को अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते थे, वहीं अब यह सुविधा सीधे गूगल फोटोज में मिलेगी। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जिन्हें एडिटिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। गूगल का कहना है कि AI एडिटिंग टूल सुरक्षित है और यह केवल उन्हीं फोटोज पर काम करेगा जिन्हें यूजर्स एडिट करना चाहेंगे।
भविष्य में और भी होंगे अपडेट
गूगल का यह कदम साफ संकेत देता है कि कंपनी AI टेक्नोलॉजी को अपने प्रोडक्ट्स में और ज्यादा इंटीग्रेट करने पर जोर दे रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में गूगल फोटोज में और भी एडवांस्ड AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।