नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी मंगलवार (23 सितंबर) को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुई। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया। समारोह का सबसे बड़ा सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिला।
मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
सिनेमा की दुनिया में चार दशकों से ज्यादा का सफर तय कर चुके मोहनलाल जब मंच पर पहुंचे तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उनकी ज़िंदगी पर दिखाई गई शॉर्ट फिल्म के बाद दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यह पल बेहद भावुक और ऐतिहासिक बन गया।

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। यह उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। अवॉर्ड लेते वक्त शाहरुख बेहद भावुक नजर आए और हाथ जोड़कर स्टेज पर पहुंचे। पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का सम्मान
फिल्म 12th फेल से लाखों दिलों को जीतने वाले विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। यह उनका भी पहला राष्ट्रीय सम्मान है। खास बात यह रही कि विक्रांत और शाहरुख, दोनों ने यह अवॉर्ड साझा किया।

रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। ट्रेडिशनल साड़ी लुक में रानी मंच पर पहुंचीं और राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त किया। यह भी उनके करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।

संगीत और कोरियोग्राफी में भी मिला सम्मान
- जवान के गाने “चलेया” के लिए गायिका शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड दिया गया।
- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे के लिए वैभवी मर्चेंट को बेस्ट कोरियोग्राफी का सिल्वर लोटस अवॉर्ड मिला।
बेस्ट फिल्म और सपोर्टिंग रोल्स के अवॉर्ड
- एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला। डायरेक्टर यशोवर्धन सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया।
- मलयाली एक्ट्रेस उर्वशी को फिल्म ओल्लूझक्कू के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
इस साल के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स कई मायनों में खास रहे। एक तरफ जहां दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला, वहीं शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे सितारों ने अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल कर नया इतिहास रच दिया।