Donald Trump को PM Modi क्यों नही दे रहे मुंहतोड़ जवाब- Neha Singh Rathore

0
55
Neha Singh Rathore
Why is PM Modi not giving a befitting reply to Donald Trump- Neha Singh Rathore

एक बार फिर चर्चित लोकगायिका और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली नेहा सिंह राठौर सुर्खियों में हैं, इस बार निशाने पर है मोदी सरकार और वजह बना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर दिया गया विवादित बयान। नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स अकाउंट से एक तीखा पोस्ट करते हुए लिखा “ये गोरा इतने दिनों से भारत को अपमानित कर रहा है, अनाप-शनाप धमकियाँ दे रहा है, मोदीजी इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?”

नेहा ने तंज कसते हुए आगे लिखा “पहले छप्पन इंच की छाती और लाल आँखें विपक्ष को दिखाते थे, अब विपक्ष का सामना भी नहीं कर रहे हैं! क्या मोदीजी एक बहादुर आदमी नहीं हैं?” नेहा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की गरिमा की रक्षा करनी चाहिए, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं।

दअरसल, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चुनावी रैली के दौरान भारत पर कुछ विवादास्पद टिप्पणियाँ की थीं, जिनमें व्यापार, सुरक्षा और चीन के साथ रिश्तों को लेकर भारत की भूमिका पर सवाल उठाए गए, लेकिन इन पर अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना ये होगा कि क्या सरकार इस बयानबाज़ी का कोई जवाब देती है या इसे नज़रअंदाज़ कर देती है, नेहा सिंह राठौर की इस बयानबाज़ी ने एक बार फिर सियासी माहौल गर्म कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here