पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था जिसके बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसने भी उस तस्वीर को देखा उसका मन द्रवित हो गया था। कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी शादी के महज कुछ ही दिनों बाद जम्मू कश्मीर घूमने गए थे पहलगाम में आतंकियों ने नृशंस तरीके से उनकी हत्या कर दी और उनके शव के पास उनकी पत्नी ऐशन्या बैठी हुई थी यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद पूरे भारत ने आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग एक स्वर में की थी। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेवा ने आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त करते हुए अपने शौर्य और साहस का लोहा मनवाया था।
ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेवा ने एक अभियान चलाकर पहलगाम आतंकी घटना के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले सुलेमान व उसके दो अन्य साथियो को मार गिराया। इसी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा कि आतंकियों खात्मे से उनका दर्द तो काम नहीं होगा पर उन्हें शांति जरूर मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है, आतंकवाद भारत में कैंसर की तरह है और इसे जड़ से मिटाना बेहद जरूरी।