Afzal Ansari ने अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए मुख्तार को अपराधी बनाया- Brijesh Singh

0
28
Afzal Ansari made Mukhtar a criminal to further his political interests - Brijesh Singh
Afzal Ansari made Mukhtar a criminal to further his political interests - Brijesh Singh

पूर्वांचल मे बाहुबल और वर्चस्व की जंग मे दो दो धड़े आमने-सामने हुए एक बृजेश सिंह कहा तो दूसरा मुख्तार का इन दोनों के बीच समय-समय पर गैंगवार हुए दोनों तरफ से लाशें गिरी समय-समय पर आरोप प्रत्यारोप भी दोनों तरफ से खूब लगे। हालांकि मुख़्तार अंसारी की अब मौत हो चुकी है।

तो वहीं अब बृजेश सिंह का एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अफजाल अंसारी नें अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए मुख्तार को अपराधी बनाकर पूरी जिंदगी जेल कटवाया।

बृजेश सिंह नें जिस प्रकार से अफजाल अंसारी पर आरोप लगाए हैं उसे माना यह जा रहा है कि पूर्वांचल की राजनीति एक बार फिर से भभक उठेगी। क्योंकि बृजेश सिंह और अंसारी परिवार के बीच दुश्मनी की कहानी दशकों पुरानी है।

कहा जाता है कि मुख्तार की मौत के मिली सहानभूति के सहारे अफजल एक बार फिर से सांसद बनी थी तो वहीं बृजेश सिंह को लेकर कहा जा रहा कि वह अपने लिए माकूल सियासी जमीन तलाश रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here