उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया अग्निवीर को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण मिलेगा. इससे पहले भी सीएम योगी ने यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत का आरक्षण देने की बात कही थी।

आगे सीएम योगी विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले “बल बुद्धि विद्या में भारत कभी कमजोर नही रहा, लेकिन जो लोग विकसित भारत नहीं चाहते है वो लोग भारत को जाती के नाम पर क्षेत्र के नाम पर भाषा के नाम पर तमाम वादों के नाम पर बाट कर के दुश्मन को प्रेरित और प्रोत्साहित करते है उनकी सहानुभूति किसी ग़रीब के लिए नहीं है उनकी सहानुभूति उन लोगो के प्रति होती है जो घुसपैठिये के रूप में भारत के नागरिकों के हक पर डकैती डालने का काम कर रहे है भारत के नागरिक को संविधान मताधिकार प्राप्त हो ये उनकी चिंता नहीं है लेकिन एक घुसपैठिये को प्राप्त हो ये उनकी चिंता है और ये वही लोग हैं जब सत्ता में आते हैं परिवारवादी चलते है और जातिवाद का सहारा लेकर सामाजिक तानेबाने को छीन भीन करने का काम करते है याद रखना इतिहास के किसी काल खंड में हम जब भी इस प्रवृत्ति के तत्वों के चंगुल में फसे भारत को इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ी है।