बिहार चुनाव से पहले इस भोजपुरी सुपर स्टार ने थामा जनसुराज का हाथ

0
43

बिहार की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है, 2025 विधानसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और इसी बीच प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी ने आज एक बड़ा दांव खेला है. पार्टी में शामिल हुए हैं हिमाचल प्रदेश के पूर्व ADG जय प्रकाश सिंह और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय. दोनों की एंट्री न सिर्फ जन सुराज की ताकत बढ़ा रही है, बल्कि चुनावी समीकरणों में भी एक नया मोड़ ला सकती है

पटना में जन सुराज पार्टी के कार्यक्रम में उस वक्त माहौल खास बन गया, जब एक तरफ पूर्व IPS अधिकारी जय प्रकाश सिंह, जो हिमाचल प्रदेश में ADGP पद से VRS लेकर अब अपने गृह राज्य बिहार की सेवा में जुटने को तैयार हैं, तो वहीं, रितेश पांडेय, जिन्होंने अपने गीत ‘हैलो कौन’ से बिहार और पूर्वांचल के युवाओं के दिलों में खास जगह बनाई उन्होंने ने भी जन सुराज का दामन थामा लिया है. रितेश ने कहा कि मैं युवाओं की आवाज़ बनना चाहता हूं. जन सुराज सिर्फ राजनीति नहीं, एक आंदोलन है बिहार को नई दिशा देने का.

प्रशांत किशोर ने इस मौके को एक नई शुरुआत बताया और दोहराया कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी, हम किसी के खिलाफ नहीं, बिहार के हक़ में लड़ाई लड़ रहे हैं. जय प्रकाश सिंह और रितेश पांडे जैसे चेहरे हमारी ताकत हैं, हालांकि विपक्ष इसे अलग नजरिए से देख रहा है, RJD ने जन सुराज को ‘BJP की बी-टीम’ बताते हुए उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं.

तो बिहार की राजनीति में अब जन सुराज पार्टी का दायरा बढ़ता नज़र आ रहा है, लेकिन क्या यह नई राजनीतिक धारा NDA और महागठबंधन के बीच अपनी जगह बना पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा.

Also Read – मथुरा में महिला वकीलों के बीच चेंबर विवाद को लेकर जमकर मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here