जमीनी मुखबिर तंत्र और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए वरदान साबित हुई। डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय की टीम ने गाजीपुर क्षेत्र के बी-32 सचिवालय कॉलोनी निवासी सचिवालय कर्मी हरीश चंद्र पांडेय की पत्नी शशि पांडेय को घायल कर दिनदहाड़े हुई लूट का शुक्रवार राजफाश कर दिया। सीतापुर जिले के सिधौली व हाल पता इंदिरा नगर क्षेत्र स्थित समौद्दीपुर निवासी चिरकू उर्फ कपिल कश्यप व मोगली उर्फ रामधीरज कश्यप दबोचा गया। पुलिस को इनके पास से लूट की दो कान की बाली बरामद हुई है।
- दिनदहाड़े घर मे घुस कर महिला को घायल कर लूट की घटना को दिया था अंजाम
बीती नौ जुलाई को गाजीपुर क्षेत्र के सचिवालय कॉलोनी निवासी सचिवालय कर्मी हरीश चंद्र पांडेय के घर लुटेरों ने दिनदहाड़े धावा बोल कर घर में मौजूद उनकी पत्नी शशि पांडेय के ऊपर जानलेवा हमला कर गहने लूट ले गए थे। बदमाश एसी की मरम्मत करने के बहाने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि जमीनी मुखबिर तंत्र और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो लुटेरों की तस्वीर सामने आ गई।उन्होंने बताया कि पूर्वी जोन की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर गाजीपुर की टीम को लुटेरों की गर्दन दबोचने के लिए लगाया गया।पुलिस टीम ने शुक्रवार को चिरकू और मोगली को दबोच लिया। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि चिरकू गिरोह का सरगना है और इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चिरकू के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग धाराओं में कुल आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
- शादी करने के लिए दिया था घटना को अंजाम
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पूछताछ में पकड़ा गया चिरकू उर्फ कपिल ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहुत जल्द ही शादी होने वाली थी। शादी में और होने वाली पत्नी की महंगी शौक पूरी करने के सोचा कि मोटी रकम कहां से आएगी तो वह अपराध करने का रास्ता तलाशना शुरू कर दिया और अपने साथी मोगली के साथ मिलकर नौ जुलाई 2025 को सचिवालय कर्मी हरीश चंद्र पांडेय के घर दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर लूटपाट कर भाग निकला, लेकिन उसे यह पता नहीं था कि महंगी शौक उसे एक बार फिर अपराधी बना देगा।