बलरामपुर के छांगुर बाबा ने विदेशों से फंड लेकर बनाई आलीशान संपत्तियां, ATS ने खोले बड़े राज

0
24

उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) की ताजा एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है, बलरामपुर निवासी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के जरिए न सिर्फ धर्मांतरण रैकेट चलाने, बल्कि आतंकी गतिविधियों के लिए कैंप तैयार करने की भी साजिश रचने का आरोप है।

धर्मांतरण से आगे बढ़कर आतंकी नेटवर्क की ओर

एटीएस की जांच के अनुसार, छांगुर बाबा पहले से ही धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार है, लेकिन जांच में सामने आया है कि उसका नेटवर्क सिर्फ जबरन धर्मांतरण तक सीमित नहीं था, वह विदेशी फंडिंग के जरिए देश में एक कट्टरपंथी और देश विरोधी नेटवर्क तैयार कर रहा था।

फॉर्च्यूनर और आलीशान बिल्डिंग से जुड़े सबूत

एफआईआर में बताया गया है कि छांगुर बाबा ने विदेशों से मिले फंड से कई लग्ज़री गाड़ियां जैसे फॉर्च्यूनर और क्रेटा खरीदीं साथ ही उसने एक आलीशान बिल्डिंग भी बनवाई, जिसका इस्तेमाल आतंकी ट्रेनिंग कैंप के तौर पर किया जाना था।

देश-विदेश से कट्टरपंथियों को जोड़ने की योजना

ATS को मिले इनपुट्स के मुताबिक, छांगुर बाबा ने योजना बनाई थी कि वह इस बिल्डिंग में देश और विदेश से कट्टरपंथी युवाओं को इकट्ठा करेगा और उन्हें ट्रेनिंग देगा, यह स्थान आतंकी गतिविधियों की प्लानिंग और अमल के लिए इस्तेमाल होने वाला था।

हिंदू लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण

एफआईआर के मुताबिक, बाबा की टीम विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जबरन धर्मांतरण करवा रही थी, इस प्रक्रिया में शामिल हर सदस्य को हर धर्मांतरण पर कमीशन भी दिया जाता था, बाबा का यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सक्रिय था।

ATS की अगली कार्रवाई पर नजर

ATS अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और विदेशी फंडिंग के स्रोतों की भी जांच की जा रही है, एजेंसियों को आशंका है कि यह नेटवर्क किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है।

Also Read – जनता के लिए बंद किया गया दिल्ली का लाल किला, क्यों लिया गया फैसला, जानें यहां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here