गोंडा जिले के परसपुर में स्थित महाकवि तुलसीदास स्मारक महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में गोंडा की कैसरगंज सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे थे जहाँ एनसीआरटी के सेलबस में किये गए बदलाब को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इतिहास में बप्पा रावल राणा सांगा जैसे तमाम लोगों के बारे में अधिक नहीं लिखा गया है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को डकैत कहा गया. उन्होंने कहा कि वामपंथियों और अंग्रेजों ने भारतीय संस्कृति को समाप्त करने के लिए इतिहास को नष्ट करने का कार्य किया। आगे विहार में वोटर लिस्ट विवाद को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार जैसा संकट पूरे देश में है 35 लाख फर्जी वोटर सिर्फ बिहार में निकले हैं पूरे देश में देखा जाए तो फर्जी वोटरों की संख्या करोड़ों में होगी. इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान से जुड़े हुए मतदाता हैं यह काम पूरे देश में होना चाहिए।