पिछले 8 सालों में योगी सरकार में 30 हजार से अधिक अपराधी पहुंचे जेल!

0
25
UP Government

उत्तर प्रदेश में 2017 में भाजपा की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद संभाला। सीएम योगी ने सत्ता संभालते ही प्रदेश में अपराध पर नकेल कसने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इस दौरान यूपी पुलिस ने कई अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजा तो कई खूंखार अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया। जनता में साफ तौर पर संदेश गया कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की कानून व्यवस्था पटरी पर लौटी है।

अब यूपी पुलिस द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के चलते अपराध और अपराधियों पर लगातार जो कार्रवाई हो रही है, उससे जुड़ा एक आंकड़ा सामने आया है। जिससे पता चला है कि योगी सरकार के 8 साल के शासन में 30 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण का कहना है कि प्रदेश में लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस ने पिछले आठ सालों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए 14,973 कार्रवाई की गई। जिसमें जेल भेजे जाने वाले 30,694 अपराधी हैं। वहीं 9,467 ऐसे अपराधी रहे जिन्होंने कार्रवाई के दौरान पुलिस बल पर हमला, जवाब में उनके पैर में गोली लगी और 238 अपराधी मारे गए। इसमें सबसे अधिक कार्रवाई मेरठ जोन में हुई। मालूम हो कि सीएम बनने के बाद से सीएम योगी ने कई मौंको पर कहा है कि अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़ दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here