हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओ में रहने पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा हैँ कि हममे और उनमे कोइ अनबन नहीं हैँ,
अभी मै अपने आप को सुलझा रहा हु, उन्हें लेकर कोइ उलझन नहीं हैँ,
आगे उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री हैँ आदरणीय हैँ हमारा उनसे कोइ सम्बन्ध खराब नहीं हैँ

समय आएगा मिलेंगे आगे बृज भूषण सिंह ने बताया कि योगी जी से हमारे पारिवारिक सम्बन्ध हैं मेरे बेटे और नाती अक्सर उनसे मिलते रहते हैं योगी जी का उन लोगो को विशेष स्नेह मिलता रहता हैँ। 2023 से विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे हैं हमको जब उनकी जरूरत होती हैं तो करन भूषण बता देते हैं,जल्द ही उनसे मुलाकात भी होगी,गोरक्षनाथ पीठ के महंत अवैघनाथ महाराज हम दोनों को बहुत मानते हैं,मेरे बच्चे योगी आदित्यनाथ के गोद मे खेले हैं, वो मेरे गुरु भाई हैं।
Also Read – झांगुर बाबा जिसने लालच और भ्रम के सहारे हजारों हिंदुओं का करा दिया अवैध धर्मांतरण