झांगुर बाबा जिसने लालच और भ्रम के सहारे हजारों हिंदुओं का करा दिया अवैध धर्मांतरण

0
35

यूपी के बलरामपुर का रहने वाला झांगुर बाबा, अचानक से सुर्खियों में आ गया। जिस वजह से वो चर्चा में है, वो है उसके ऊपर लगे आरोप। जमालुद्दीन जिसे लोग झांगुर बाबा के नाम से जानते हैं, उसपर अवैध धर्मांतरण के आरोप हैं। उसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। 70 साल का झांगुर बाबा पहले दलितों, गरीबों और महिलाओं को अपने झांसे में लेता था फिर उन्हें लालच देकर उनका अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन करवाता था। जांच में सामने आया है कि झांगुर बाबा अपनी गैंग के जरिए 3 से 4 हजार हिंदुओं को टारगेट कर इस्लाम में शामिल कर चुका है। इनमें महिलाओं की संख्या करीब 1500 से ज्यादा थी।

यूपी का रहने वाला झांगुर बाबा, जो कुछ साल पहले तक पेट पालने के लिए सड़कों पर अंगूठी और नग बेचता था लेकिन आज उसके पास 100 करोड़ की संपत्ति है। एटीएस ने उसकी संपत्ति को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है और ईडी को सौंपी है। अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच की तैयारी है।

झांगुर बाबा ने महज 5-6 साल में अपने कारनामों से आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां और कई फर्जी संस्था खड़ी कर दी। वो अपने अवैध कारनामों को मधपुर गांव की कोठी से चलाता था। ईडी इसकी भी जांच कर रही है। जमालुद्दीन बाबा अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है। फिलहाल यूपी एटीएस ने जिस तरह से उसके खिलाफ शिकंजा कसा है, उम्मीद की जा रही है आगे और भी कई खुलासे होंगे।

Also Read – सुनील यादव की मौत का मामला, इस हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुई FIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here