समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है, सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है जब तक ये सरकार सत्ता में है, तब तक बदलाव की कोई उम्मीद नहीं, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल सरकारी अस्पतालों पर भी अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है, सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पाता है, भाजपा भूमाफिया बन गई है, तालाब की सरकारी जमीनों पर भाजपाई अवैध कब्जे कर रहे हैं, जमीनों पर कब्जा करना ही भाजपा का एजेंडा है।

RSS को लेकर भी अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि RSS उत्तर प्रदेश में नागपुर जैसा केंद्र बना रही है, भाजपा समाज में झूठ और नफरत फैला रही है, सांविधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, भाजपा लोकतंत्र और संविधान विरोधी है, अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से जुट जाने की अपील की और खास तौर पर वोटर लिस्ट पर नजर रखने को कहा, भाजपा वोटर लिस्ट को लेकर साजिश करती है, अब देखना होगा कि अखिलेश यादव की यह आक्रामक रणनीति आगामी चुनावों में कितना असर डालती है, लेकिन इतना तय है कि यूपी की सियासत में गर्मी तेज हो गई है।