सुलतानपुर जिले की चांदा कोतवाली का एक मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। मामला सपा कार्यकर्ता सुनील यादव की मौत से जुड़ा है। दरअसल बीते 6 जुलाई को सुनील यादव की मौत हुई तो शुरूआत में इसे हार्ट अटैक बताया लेकिन रात होते-होते इस मौत को हत्या कहा जाने लगा और इसमें नाम आया लंभुआ विधानसभा के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय का उनके साले विवेक मिश्रा समेत एक अन्य का विवेक मिश्रा का घर उसी गांव मदारडीह में है, जहां के सुनील यादव रहने वाले थे। परिवार सुनील की मौत के बाद से बेहाल है। वहीं सुनील यादव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को लेकर कहा जा रहा है कि उसमें मौत का कारण हार्ट अटैक है। फिलहाल परिवार इसे हत्या बता रहा है।
इस मामले में सियासी चाल उस वक्त तेज हो गई जब इसमें सुनील यादव के घर प्रतापगढ़ जिले की ब्लॉक आसपुर देवसरा के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सभापति यादव उर्फ पुट्टू यादव की एंट्री हुई। सभापति यादव ने इस मामले में परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि सभापति यादव आसपुर देवसरा थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं, उनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, पांच लाख के इनामी रहे सभापति यादव को लेकर आम राय है कि वो लंभुआ विधानसभा से सपा से अपनी दावेदारी देख रहे हैं। इस दावेदारी को संतोष पांडेय के संग प्रतिद्वंदिता के तौर पर भी देखी जा रही है। फिलहाल सुनील यादव की मौत के मामले में सभापति यादव और जितेंद्र वर्मा की एंट्री में मामला राजनीतिक रंजिश की दिशा में बढ़ने लगा है। लेकिन इसमें पिस रहा है तो सुनील यादव का परिवार।
लोगों का कहना है कि जिस वक्त सुनील यादव के परिवार को मदद और संवेदना की जरुरत थी उस वक्त मामले में जमकर राजनीति शुरू हो गई है। सुनील यादव का 12 दिन का एक बेटा भी है, 25 जून को सुनील यादव के घर खुशी आई थी लेकिन उस जन्मजात के सिर से पिता का साया उठ गया है। जहां कुछ लोग इसे हार्ट अटैक से मौत कह रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस मौत के जिम्मेदार विवेक मिश्र हैं।
फिलहाल सुनील यादव के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर पर कोतवाली चांदा में मामला दर्ज दर्ज कर लिया गया है। जिसमें संतोष पांडेय, विवेक मिश्र और सुशील निषाद को नामजद किया गया है। सुनील की मौत हत्या है या फिर हार्ट अटैक इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
सपा नेता की मौत पर अखिलेश ने कहा मामले की हो निष्पक्ष जाँच
लंभुआ जिले की चाँदा तहसील अंतर्गत मदारडीह गांव के रहने वाले सपा नेता सुनील यादव की मौत की घटना खूब चर्चाओं में है। इस पूरी घटना को लेकर सपा के ही पूर्व विधायक संतोष पांडेय और उनके साले विवेक मिश्रा व एक अन्य पर आरोप लगा है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अखिलेश यादव से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुनील यादव हमारे कार्यकर्ता नहीं बल्कि सेक्टर अध्यक्ष भी थे आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और परिवार को न्याय मिलना चाहिए।